"a comfortable sleeping position"
दोस्तों अपनी पिछली पोस्ट में हमने बात की थी अच्छी नींद कैसे आये के बारे में जिसमे नींद न आने के कारण व उपायो के बारे में जानकारी दी गयी थी और आज हम बात करेगे सोने के सही ढंग के बारे में
अब यहाँ मै आपसे एक प्रश्न पूछना चाहूंगी कि क्या आपको याद है आप कल रात कैसे सोये थे ?क्या जब आप उठे थे तो बहुत ताजा व स्फूर्ति से भरे हुए थे या फिर कुछ अच्छा महसूस नही कर रहे थे और या फिर शारीर में कही जकड़न सी या दर्द सा महसूस हो रहा था |यकीनन आप को याद नही होगा कि कल रात आप कैसे सोये थे |हम में से अधिकतर लोग इस बात पर ध्यान नही देते|रात को हम कितने घंटे गहरी नींद में सोये,इस बात के अलावा यह बात भी महत्व रखती है कि हम किस ढंग से सोये यानि कि किस पोजीशन (position)में सोये | हमारे अगले दिन की स्फूर्ति व काम करने की क्षमता इस बात पर काफी हद तक निर्भर करती है और खास कर जब हमारी कमर के निचले हिस्से में दर्द (lower back pain)या गर्दन (neck)में दर्द की शिकायत हो|
कही आप भी कमर दर्द या गर्दन के दर्द से परेशान तो नही , तो आप अकेले नही |The global burden of disease study के अनुसार आज यह समस्या पूरे विश्व में तेज़ी से बढ़ रही है|और एक रोचक तथ्य सामने आया है कि कैंसर व आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से यह दर्द इतना नही होता जितना कि सोने के गलत ढंग की वजह से | कमर का दर्द , गरदन मे दरद यहा तक कि चेहरे पर पड़ी झुरीयो से भी इस बात का गहरा सम्बन्ध है कि हम किस ढंग से सोते है| हमारे सोने का ढंग का हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाता है |तो चलिए जानते है हम किस २ position में सोते है और उससे हमें क्या लाभ व हानि हो सकती है
पेट के बल सोना -(stomach sleepers) - इस तरह से सोने से हमारी कमर का दरद बढ़ सकता है क्यूंकि इससे हमारी रीड की हड्डी में जो प्रकृतीक कर्व (natural curve) होता है वो सपाट(flattens) हो जाता है जिससे हमारी कमर में दर्द होता है व गर्दन (neck) में भी दर्द होने लगता है |इस position में सोने से केवल उन्ही लोगो को थोड़ी राहत मिलती है जिन्हें खराटे बहुत आते है या फिर sleep apnea की प्रॉब्लम रहती है |इस आदत को धीरे २ बदलने के लिए आप पेट के नीचे व हिप्स (hips)के नीचे एक २ तकिया रख सकते है जिससे रीड की हड्डी के नीचे वाले भाग को थोडा सहारा मिल सके और इस तरह आप को साइड में सोने की आदत पड़ने की सम्भावना भी रहती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें