About me





Hi Friends  
           
         मेरा नाम Inderpal है|  मेने यह blog"healthlifestylekhurana.blogspot.com" अभी हाल   ही में ११ April ,२०१८ से शुरु  किया है और   इस ब्लॉग को  हिंदी में लिखने के पीछे मेरा उदेश्य है अधिक से अधिक लोगो तक अपनी  जानकारी को  शेयर करना  | हमेशा से   मेरी  रूचि health  ,fitness  और   lifestyle  सम्बन्धी आर्टिकल्स आदि को पढ़ने में रही है और कभी किसी बड़ी  बीमारी जैसी परेशानी मुझे नहीं हुई  लेकिन कुछ समय पहले मै  कुछ personal  problems  और responsibilities की वजह से अपने प्रति लापरवाह रहने  लगी और इसका असर मेरी हेल्थ पर पड़ने लगा और मै बार २ बीमार पड़ने लगी | यह समय मेरे लिए काफी निराशाजनक रहा क्युकि  जब आप कमजोर  हो  जाते हो तब  आप   केवल   शारीरक  रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी कमजोर पड़ने लगते हो |बस  तभी मेने सोच लिया कि  अपनी हेल्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं और इस ब्लॉग को बनाने के पीछे भी मेरा यही उद्देश्य है | जो भी जानकारी इस  सन्दर्भ में मेरे तक   पहुंचती है  मेरा प्रयास  यही रहता है कि मै उसे आप सब के साथ शेयर करू |यहाँ मै  एक बात और भी स्पष्ट करना चाहूगी कि  मै कोई डॉक्टर ,विशेषज्ञ या fitness expert नहीं | यहाँ  मै जो कुछ भी लिखती  हूँ वह केवल मेरे लाइफ के experiences व  books ,magazines व internet से एकत्रित जानकारी के आधार पर ही लिखती हूँ  | 

    अब अपने बारे में कुछ और बाते आपसे शेयर करना चाहूगी | 

  • मेरा जन्म  Delhi  में हुआ  और  यही मैंने Delhi  University से  graduation की
  • Indian Music   से  मुझे बचपन से ही लगाव रहा है और अपने स्कूल के १२ के exams मै मैने  distinction  हासिल की 
  • स्कूल के ही दिनों में मैने युव वाणी से audition पास किया 
  • म्यूजिक के प्रति मेरी लगन के कारन ही मैंने शादी के बाद शान्ति हीरानद  जो की फेमस gazal व ठुमरी सिंगर  रही है से  काफी कुछ सीखा 
  • इसके पश्चात मैने radio jalandhar  से ग़ज़ल गाना शुरू किया व साथ २ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में   M.A अमृतसर यूनिवर्सिटी से  शुरू कर दी क्युकी उन दिनों हम जालंधर में रह रहे थे 
  • M.A में मेने unniversity  में फर्स्ट पोजीशन हासिल की और गोल्ड मैडल हासिल किया 
  • काफी सारे स्टेज शोज भी मैंने  चंडीगढ़  में किये  और काफी शोज में  जज के तोर पर भी मुझे बुलाया जाता था 
  • म्यूजिक टीचर के तौर  पर भी काफी नामी   schools में मैं  काम  कर  चुकी हूँ 
  • आने वाले समय में एक और ब्लॉग शुरू  करने का मेरा प्लान है जिसमे indian  म्यूजिक )मेरा प्रमुख विषय रहेगा | 

                 दोस्तों मै  आशा करती हूँ  आप सभी लोग मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहेंगे व इसे   subscribe करेंगे और मेरा प्रोत्साहन बढ़ाते  रहेंगे | आप सभी के सुझावों  का भी मुझे इंतजार रहेगा |  
      मेरा email id है -inderpalkhurana123@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Benefits of aloe vera gel for skin care